Header Ads

Tutorials

फोटोशॉप का परिचय, फोटोशॉप किया है ?
फोटोशॉप के परिचय  में आपका स्वागत है ! फोटोशॉप एक सॉफ्टवेयर है ! जिसको Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है ! फोटोशॉप चित्रों पर अनेक प्रकार की क्रियायें करके उनको मनचाहे रूप में बदलने वाला एक बहुत ही अच्छा Software है ! इसके कई संस्करण बाजार में आ चुके है जैसे- Adobe Photoshop 1.0.7, 2.0.1, 3.0, 4.0.1, 5.0, 6.0,  7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार आया है वो है Adobe Photoshop CC जो धीरे धीरे अन्य सभी संस्करणो का स्थान लेता जा रहा है !


फोटोशॉप में मार्की टूल (Marquee Tools Use)

Marquee Tool मुख्यत: दो होते हैं : आयताकार मार्की (Rectangular Marquee) तथा इलिप्टीकल मार्की (Elliptical Marquee) जिसे ओवल मार्की भी कहते हैं ! जैसा की इनके नामों से स्पष्ट है आप इनकी सहायता से क्रमस: आयताकार और दीर्घवृताकार भाग चुन सकते हैं ! किसी समय इनमे से एक टूल ही चुना हो सकता है ! दुसरे को चुनने के लिए माउस पॉइंटर को उस टूल पर लाकर माउस बटन को एक क्षण दबाए रखीए जिससे उसका पॉप-अप मेनू खुल जायेगा ! आप माउस पॉइंटर को उस पॉप-अप मेनू में लेजाकर कोई भी टूल क्लिक करके चुन सकते हैं !

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhsIwNlemTKZ8JKbKBvA-irsX6W7PHVT5rdIGs1-N_2yQDe8Dl1TDeBy733JjZjm-2YkaslFCHudPU6I_wZ29Laiok71GBCr4efkpDNFxksQRzf-RgTL11fTlshI6pakdlhrUo7zR29/s640/Untitled-2.jpg


इन टूलों का उपयोग करने की विधि निम्न प्रकार हैं-
टूल बॉक्स में से इच्छित मार्की टूल को चुनिए !
माउस पॉइंटर या कर्सर को कैनवास के ऊपर ले जाइए, जहाँ वह क्रोस के चीन्ह में बदल जायेगा !
कैनवास के जिस भाग को आप चुनना चाहते हैं वहां कर्सर ले जाकर माउस बटन को दबाकर पकड़ लीजिए और उसे दबाए रखकर इच्छित दिशा में खिचिएं ! इससे चुने जाने वाले वह भाग की सीमा रेखा टूटी हुई लाईनो से दिखाई देगी !
आवश्यक आकार का भाग बन जाने पर माउस बटन को छोड़ दीजिए ! इससे वह भाग चुन लिया जायेगा और चीटीं जैसी चलती हुई रेखाओं से घिरा दिखाई देगा ! 


यदि आप माउस बटन को छोड़ते समय शिफ्ट बटन को दबा लेते है तो चुना जाने वाला भाग क्रमशः पूर्ण वर्ग (Perfect Square) और वृताकार (Circular) होगा !
आप एक साथ कई भाग चुन सकते है इसके लिए आपको पहला चुनाव करने के बाद अगली बार मार्की टूल को क्लिक करने से पहले शिफ्ट कुंजी को दबा लेना चाहिए ! इस बिच आप चाहें तो टूल बदल भी सकते है इस प्रकार चुनाव करने पर आप एक साथ कई भागों को चुन सकते हैं ! यदि सी तरह चुने हुए भाग एक दुसरे पर आ रहे होंगे , तो फोटोशॉप उन भागों को मिलाकर एक ही भाग चींटी की तरह चलती हुई रेखाओं से घिरा दिखायेगा !

यदि आप किसी चुने हुए भाग के कुछ भाग को चुनाव से निकलना चाहते हैं तो फोटोशॉप में ऐसा भी किया जा सकता है ! इसके लिए आपको एक चुनाव करने के बाद निकाला जाने वाला भाग चुनने के लिए टूल को क्लिक करने से पहले Alt बटन को क्लिक करना चाहिए ! इस प्रकार चुनने और छोड़ने वाले भागों को मिलाकर आप मनचाही आक्रति का भाग चुन सकते है !


सिलेक्शन टूलों का उपयोग (Using Selection Tools)

सिलेक्शन टूलों का उपयोग (Using Selection Tools)
किसी दस्तावेज़ में कोई कार्य करते समय या कोई आदेश देने से फले हमे वह वस्तु, चित्र, पाठ्य या उसका कोई भाग चुनना पड़ता है जिस पर वह कार्य किया जाएगा या वह आदेश लागु किया जाएगा ! फोटोशॉप में कार्य करते समय वह बात कहीं अधिक महत्वपूर्ण है और कोई कार्य करने से पहले चित्र का वह भाग ठीक-ठीक चुनना आवश्यक है जिस पर आप वह कार्य करना चाहते हैं ! गलत चुनाव के कारन कार्य का परिणाम भी गलत होगा !

फोटोशॉप में चुनाव के लिए अनेक विधियाँ अथवा टूल उपलब्ध हैं, ताकि आप केवल इच्छित भाग का ही पूरी तरह सही चुनाव कर सकें ! कोई भी आदेश केवल चुने हुए भाग पर लागु होता हैं अथार्थ आप कैनवास के केवल चुने हुए भाग को ही सम्पादित कर सकते हैं ! वही सक्रिय भाग होता है! यदि आप ऐसा आदेश देना चाहते है जो किसी अन्य भाग पर लागु हो या सम्पूर्ण कैनवास पर लागु हो तो या तो आपको नया चुनाव कर लेना चाहीए या फिर चुनाव टूल से किसी खाली स्थान पर क्लिक करके अथवा कण्ट्रोल के साथ D (Ctrl+D) दबाकर चुनाव को रद्द कर देना चाहिये !

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh2xUWJD-gVgDJtaOOvkSZ5viay2bjMxtKDLg6tj24uTNeITpWOfzJL9UwV2C00h294m_hljU7yxWZM6nPbbS9fstz0NkhkSmNfCzxXluVATyBTydrLWKVPF04fXJh2s9mu0IrjXvUP/s1600/Untitled-2.jpg

फोटोशॉप में मुख्यत: तीन सिलेक्शन टूल उपलब्ध हैं : मारकी टूल (Marquee Tools), लासो टूल (Lasso Tools) और मैजिक वेन्ड (Magic Wand) ! in टूलों की सहायता से आप पुरे चित्र से लेकर एक अकेले पिक्सल तक का चुनाव कर सकते हैं ! इनके अतिरिक्त तीन अन्य सिलेक्शन टूल उपलब्ध हैं : मूव टूल (Move Tool), क्रॉप टूल (Crop Tool) नीचें दिए गए चित्र में सभी सिलेक्शन टूल और उनके पॉप-अप मेनू दिखाए गए हैं !


 फोटोशॉप में फाइल खोलना (Opening a File in Photoshop)

Photoshop में आप एक साथ कितनी भी चित्र फाइलों को खोल सकते है , यदि आपके कंप्यूटर की RAM का आकार उन्हें सँभालने के लिए पर्याप्त हो ! यदि फाइल का फॉर्मेट .psd अर्थात फोटोशॉप का अपना फॉर्मेट है तो आप उसके आइकॉन को डबल –क्लिक करके ही फाइल को खोल सकते है ! ऐसा करते ही फोटोशॉप शुरु हो जायेगा और वह फाइल खुल जाएगी ! किसी अन्य फॉर्मेट की फाइल को फोटोशॉप में खोलने के लिए निम्न कार्य कीजीए !

1. File मेनू में Open. आदेश दीजिए या फिर कण्ट्रोल के साथ O (Ctrl+O) बटन दबाएँ ! इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तरह ‘Open’ का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा !

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjWOdPcSRyzoasM9J9-r5oWnof83_H2FZeOa9uFGMvw1EjUIgBpNPUdOIPirjBCxDbMf7h_v1LJJ0sR2ozKDR5pMi81xC2KUBMI7NFeMaUMYx2HlxWgk4Q24BsO98vJg_CEM1-36M1O/s1600/Untitled-2.jpg

2. इसके Look in ड्राप-डाउन लिस्ट बॉक्स में उस ड्राइव और फोल्डर का नाम चुनिए जिसमे वह फाइल है जिसको आप फोटोशॉप में खोलना चाहते हैं ! इससे उस फोल्डर में उपलब्ध ऐसी चित्रफाइलों के नाम बिच के खाली भाग में दिखाई देंगे जिन्हें आप फोटोशॉप में खोल सकते हैं !
3. बीच के भाग में उस फाइल के नाम को क्लिक करके चुनिए ! ऐसा करने पर प्राय: उस चित्र फाइल का प्रिव्यू निचे के भाग में दिखाई देता है !
4. Open बटन को क्लिक कीजिए ! इससे वह चित्र फोटोशॉप में खुल जाएगी !


 फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना ! (Getting Started on Photoshop)

Getting Started with Photoshop in Hindi :- फोटोशॉप शुरु करते समय वह अपने आप कोई फाइल नहीं खोलता और न कोई नया पेज खोलता है ! यह कार्य आपको आदेश देकर करना पड़ता है ! नया खाली चित्र या कैनवास शुरु करने के लिए File मेनू में New. आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ N (Ctrl+N) बटन दबाएँ ! इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तरह “New” का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा !
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi0f5p08pLbs-Eg95dD9E-wS6FkKEgweb0Zro1jX0iQ0bdRCqtxb91HnaqsoCCNq7D6UA3dZGfAyvPl7fcaHV947iE9CHbuJnS-sXbXMIw6WZxVHUSlgnwO8ixfCa7Qv4x-NQv9Iype/s1600/Untitled-2.jpg

फोटोशॉप द्वारा इस नई फाइल का नाम ‘Untitled’ रखा जाता है ! आप इसके Name टेक्स्ट बॉक्स में कोई दूसरा नाम टाइप कर सकते है ?

इसके साथ ही इस डायलॉग बॉक्स में कई अन्य सूचनाएं भी भरी जाती है , जैसे चित्र का आकार (Image Size) सघनता (Resolution) आदि ! इमेज का आकार आप पिक्सलों, इंचो, सेंटीमिटरों, पोइंटो आदि इकाईयों में दे सकते है ! इसके लिए आप Width तथा Height टेक्स्ट बोक्सो के सामने की ड्राप-डाउन लिस्टों को खोलकर आप उपलब्ध इकाईयों में से किसी इकाई को चुन सकते है ! सघनता Resolution मोमीटर के लिए प्रायः 72 पिक्सल प्रति इंच चुनी जाती है ! यदि आपके पास बहुत अच्छा प्रिंटर है तो आप सघनता (Resolution) 120 डॉट प्रति इंच से लेकर 600 डॉट प्रति इंच तक भी चुन सकते है, लेकिन ऐसा करने पर इस इमेज के लिए बहुत मेमोरी की आवस्यकता होगी ! आप इस डायलॉग बॉक्स में जो सघनता (Resolution) सेट करते है , उसके लिए इमेज का वास्तविक मेमोरी आकार इसी डायलॉग बॉक्स में किलोबाइट में दिखाया जाता है ! 
इसी प्रकार इस डायलॉग बॉक्स में Mode ड्राप-डाउन लिस्ट बॉक्स में हम वह इमेज के लिए RGB Color सेट करते है ! यह रंग संयोजन है जो आपकी स्क्रीन पर अच्छी तरह दिखाया जा सकता है!
सभी सेटिंग करने के बाद OK बटन को क्लिक करें, जिससे आपकी स्क्रीन पर फोटोशॉप की सक्रीय (Active) विंडो दिखाई जाएगी, जिसमे बीच में एक सफ़ेद खाली स्थान दिखाया जाता है, जिसे कैनवास (Canvas) कहा जाता है ! निचे दिए गए चित्र में एक खाली कनवास दिखाया गया है ! आप कैनवास की विंडो की सीमा रेखाओं को बाहर की और खींचकर उसका आकार बढ़ा सकते है , लेकिन उस कैनवास या इमेज का आकार उतना ही रहता है , यधपि विशेष आदेशों से आप बाद में कभी भी अपनी इमेज का आकार बदल सकते है !

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgM-dJETnSb-LShtze2m4ul5tL-IbnZB4wcrIkMFQtizG0zjN0Ss8i0wAMouYhcbyMfP4nP8tcfz5GqXru6bph48BfNRYC7Le8O4HYWFqh-TlGR5JlNLY269by4mc7Q62WyOo-2haaE/s1600/Untitled-2.jpg

आप फोटोशॉप में एक ही समय में कई विंडो खोल सकते है , लेकिन उनमे से केवल एक ही विंडो किसी समय सक्रिय होगी ! सक्रिय विंडो को हमेसा सबसे ऊपर दिखाया जाता है इसमें आप इमेज या चित्र बना सकते है ? 
फोटोशॉप में आप केवल नई इमेज फाइल ही नहीं बना सकते , बल्कि फले से बनी पुराणी इमेज फाइलों और बाहर से लाई गई विभिन्न प्रकार की फाइलों को भी खोल सकते है ! इसकी विधियाँ आगे बताई गई है?


 फोटोशॉप शुरू करना ( Start Now Photoshop)

फोटोशॉप को प्रारम्भ करने से पहले आपको देख लेना है की आपके कंप्यूटर में फोटोशॉप स्थापित (Install) है या नहीं यदि नहीं है तो आप Adobe Photoshop की वेब साइट से अपनी पसंद का Photoshop Version निचे दिए गए लिंक से Download करें और उसे अपने कंप्यूटर में स्थापित (Install) करें.
Start बटन पर क्लिक करें इससे Start Menu खुल जायेगा यहाँ आपको Photoshop का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपका फोटोशॉप शुरु हो जायेगा ?    Photoshop Free-Trial Download

Main Window of Photoshop! फोटोशॉप की मुख्य विंडो–
फोटोशॉप की मुख्य विंडो में आपको इसके विभिन्न भाग दिखाई देंगे इस विंडो के सभी मुख्य भागों का परिचय निम्न प्रकार है-
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwzmNx9zPfCztXy8w0nlch_8lF-cCTR6hgeBgIikWa-20q7vUXQVLKHP6hTj4Amtt3WBSdooy-1PToWUz0tSHpIagKA0acMhMkWcUybATA1sJR3ieBlldHwR3vyOwr3H1qI7tg9h60/s1600/Untitled-2.jpg

Title Bar (टाइटल बार) : फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है ! इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है ! इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते है : न्यूनतम, अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है !
Menu Bar (मेनू बार) : टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है ! किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे अनेक आदेश दिए होते है ! किसी आदेश को क्लिक करने पर वह आदेश सक्रीय हो जाता है ! यदि मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल जाता है !
Tool Options Bar (टूल आप्शनस बार) : मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है ! आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं ! जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस बार का रूप भी बदल जाता है !
Toolbox (टूलबॉक्स) : यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है ! किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है ! टूल बॉक्स के टूलों के बारे में इस Learn Computer in Hindi के Photoshop Tutorial में आगे विस्तार से पढेंगे ?
Palettes (पैलेट) : फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है-
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ
Selection Tools (सिलेक्शन टूल) : इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है ! किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है ! आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है ! इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र के भाग चुन सकते है !
Painting Tools ( पेंटिंग टूल) : इस समूह के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है ! इसमें कई प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है , जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है ! इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है !
Type and Path Tools ( टाइप तथा पाथ टूल) : इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ बना सकते हैं ! किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है ! आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है ! पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों कार्यो में किया जा सकता है !
Viewing Tools ( व्यइंग टूल ) : इस समूह में दो मुख्या टूल हैं : ज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए भागों को देख सकते है , क्योंकि स्क्रीन का आकार छोटा होने के कारन कभी कभी वह किसी चित्र पूरा नहीं दिखाती !
टूल बॉक्स में इन सभी प्रमुख टूलों के अतिरिक्त अन्य कई टूल होते है !



No comments

Powered by Blogger.